निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बरती जा रही है अनियमितता -मुखिया
मुखिया का आरोप ग़लत, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रखा जा रहा है ध्यान-ठेकेदार
गिरिडीह:- बिरनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतरिया सलैडीह के ग्राम बरोटांड़ स्थित प्रसिद्ध मां डबरसैनी मंदिर प्रांगण में 47 लाख 89 हजार 555 रुपए की प्राक्कलित राशि से बन रहे बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य पर स्थानीय मुखिया इस्लाम अंसारी ने सवाल खड़े किए हैं।
मुखिया इस्लाम अंसारी के अनुसार निर्माण कार्य में एस्टिमेट से छेड़छाड़ किया जा रहा है और ठेकेदार के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। कहा कि निर्माण कार्य में दो प्रकार के ईंटों का इस्तेमाल किया गया है और बुनियाद की गहराई भी कहीं कम और कहीं अधिक है जो कि ग़लत है।
मौके पर उपस्थित ठेकेदार के पिता दिनेश पांडे ने मुखिया के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं बरती जा रही है। निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता को देखा और जांचा जा सकता है। भवन के निर्माण में कार्यरत मिस्त्री ने भी निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के आरोपों को खारिज किया है।