संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव में इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक परीक्षार्थी एवं पांच शिक्षक व अधिकारी ड्यूटी करते नजर आए. केंद्र में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. आदर्श मध्य विद्यालय के परीक्षा केंद्र में इंटर की एक परीक्षार्थी नमिता कुमारी ने साइकोलॉजी का परीक्षा लिखी. विक्षक नकुल महतो थे .जबकि ऑफिस में केंद्र अधीक्षक मोहम्मद खालिद अंसारी ,उपकेंद्र अधीक्षक चेतलाल राम, राजू कुमार , एक मजिसटेट परीक्षा लिखवाने एवं ऑफिस में काम करते नजर आए.शिक्षक व अधिकारी लगे हुए थे. परीक्षा शांतिपूर्वक हुआ.