– एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा, अन्य की तलाश जारी
जमशेदपुर : बीते 18 फरवरी की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे सोनारी थाना अंतर्गत निर्मल नगर बी ब्लॉक काली मंदिर के पास रहने वाले रवि महतो पर शौच जाने के दौरान आरोपियों ने फायरिंग की थी। जिसमें वह बाल बाल बच गया था। इस दौरान गोली पीछे से उसकी कमर को छूकर निकल गई थी। जिसके बाद उसने 19 फरवरी की सुबह थाने में जाकर मामले की लिखित शिकायत की थी। जिसमें गोलू मछुआ समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था। वहीं घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी टू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा अनुसंधान के क्रम में नामजद आरोपी सोनारी निर्मल नगर डोम बस्ती निवासी गोलू मछुआ को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद किया। मामले का खुलासा बुधवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। मौके पर डीएसपी टू निरंजन तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वहीं सूत्रों से पता चला है कि थाने में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूछताछ में उसने बताया कि घटना की रात्रि वह अमित धीवर, मदन महतो और करण महंती के साथ बस्ती में कहीं जा रहा था। इसी बीच अचानक उनके सामने बस्ती का ही रहने वाला रवि महतो उनके सामने आ गया। जिसे देखते ही अमित धीवर ने कमल से देसी कट्टा निकालकर गोली चला दी। जिसके बाद रवि अपने घर की तरफ भागा। उसके पीछे-पीछे हम सभी भी दौड़े। मगर वह घर में घुस गया। फिर हम सभी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद अमित ने देसी कट्टा रखने के लिए उसे दे दिया था। उसने बताया कि पूर्व में अमित और रवि के बीच मारपीट की घटना घटी थी और इसीलिए अमित ने उसपर गोली चलाई। वहीं दूसरे दिन पुलिस द्वारा उसे खोजने की बात सुनकर वह खुद ही थाने चला गया। साथ ही उसने पुलिस को देसी कट्टा भी बरामद करवाया। फिलहाल पुलिस ने गोलू मछुआ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही आरोपी अमित धीवर, मदन महतो और करण महंती की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, एसआई मोहन कुमार सिंह, सुंदर सोरेन, हवलदार शिबू मरांडी, आरक्षी 335 याकूब लाखो मिंज और आरक्षी 2621 विजय महतो शामिल थे।