जमशेदपुर : विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं के लिए क्रियान्वयन और समस्याओं के समाधान के विषय पर एक बैठक बुधवार जिले के उपायुक्त कार्यालय में हुई। जिसमें डीसी अनन्य मित्तल, डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम पीयूष सिन्हा, जेएनएसी के उप नगर प्रशासक रवि प्रकाश, हेड टाटा लैंड और टाटा स्टील यूआईएसएल के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव घोषित होने के पहले स्वीकृत विकास योजनाओं को आरंभ करने के अलावा लंबित योजनाओं को त्वरित गति से क्रियान्वित करने का निर्णय हुआ। जिसमें मुख्य रूप से विधायक निधि की योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर उनका क्रियान्वयन आरंभ करने, जिला योजना की स्वीकृत योजनाओं को क्रियान्वित करने, मोहरदा पेयजलापूर्ति योजना के कार्यों को पूरा करने समेत केबुल टाउन में घर-घर बिजली देने के कार्य आरंभ करने के विषय में गंभीर एवं निर्णायक चर्चा भी हुई। साथ ही निर्णय हुआ कि केबुल टाउन के घर-घर में बिजली देने का कार्य अविलंब आरंभ किया जाय। जिसपर टाटा लैंड के प्रमुख ने कहा कि हम घर-घर बिजली देने के लिए तैयार है और यह काम किसी भी दिन शुरू कर सकते हैं। मगर दिवालिया केबुल कंपनी के रेज्यूलेशन प्रोफेशनल (आरपी) सहयोग नहीं कर रहे हैं। निर्णय हुआ कि उपायुक्त इस बारे में एक बैठक बुलाएं। जिसमें आरपी को भी बुलाया जाय। बैठक के बाद उपायुक्त के स्तर से केबुल टाउन क्षेत्र में टाटा स्टील को घर-घर बिजली देने का विधि सम्मत निर्देश दे दिया जाय। टाटा स्टील के लैंड हेड ने कहा कि वर्तमान में केबुल टाउन में जैसी विद्युत संरचना उपलब्ध है। उसके आधार पर हम घर-घर बिजली देना चालू कर देंगे। जिसके बाद विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने का काम किया जाएगा। इस दौरान मोहरदा पेयजलापूर्ति परियोजना के पहले चरण में छुटे हुए काम को शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया। जिसमें करीब 6 किमी लंबाई में घर-घर पानी पहुंचाने वाला पाइप-लाइन डाला जाएगा। साथ ही टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास एक पानी टंकी भी बनाई जाएगी। जिसपर कुल 14 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसका क्रियान्वयन टाटा स्टील यूआईएसएल पूर्ववत करेगा। यह काम लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पहले आरंभ हो जाए। इसके लिए आवश्यक आदेश नगर विकास विभाग के सक्षम पदाधिकारी से प्राप्त करने के लिए जेएनएसी के उप नगर प्रशासक को अधिकृत किया गया। इन योजनाओं का डीपीआर तैयार होने के साथ-साथ स्वीकृत भी हो गया है।वहीं विधायक सरयू राय के सुझाव पर जमशेदपुर शहर के जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए नाला आधारित विकास योजनाओं पर काम करने का निर्णय हुआ। टाटा स्टील और जेएनएसी का एक संयुक्त कार्यबल इसके लिए गठित करने का निर्णय भी हुआ और जो नियमित अंतराल पर बैठकें करेगा। नालों की सफाई जहां आवश्यक हुआ वहां गार्डवाल बनाने की योजना तैयार करेगा। ताकि बरसात में नालों का पानी मुहल्लों में न घुसे। इसके साथ ही नदी में गिरने के पहले नालों के पानी को साफ करने की योजना भी जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने बैठक में सुझाव दिया कि बिरसानगर और बारीडीह, बागुनहातु, बागुननगर व भुइंयाडीह, बाबुडीह, व लालभट्ठा क्षेत्र को विकसित करने के लिए योजनाएं बनाई जाय। वहां पानी, बिजली और सफाई की योजनाओं को इस तरह क्रियान्वित की जाए। ताकि टाटा लीज एरिया के बाहर बसी इन बड़ी बस्तियों का जीवनस्तर भी बेहतर हो। बैठक में उन्होंने केबुल टाउन इलाके में एक स्टेडियम बनाने का सुझाव भी दिया। वहीं बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाय। जिसमें टाउन हॉल के नीचे के कमरों में टेबल-टेनिस, बिलियर्ड्स, कैरम बोर्ड जैसे इंडोर गेम तथा मैदान में बास्केट बॉल, नेट बॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन आदि खेल को योजनाबद्ध रूप से आरंभ किया जाय। जबकि चिल्ड्रेन पार्क, सिदगोड़ा समेत शहर के सभी पार्कों तथा खेल मैदानों की स्थिति में सुधार करने के लिए टाटा स्टील की तर्ज पर जेएनएसी भी एक पार्क एवं गार्डन कोषांग गठित करें। सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में बच्चों के स्विमिंग पूल को पुनः चालू करने तथा हाफ ओलंपिक आकार का एक नया स्विमिंग पूल बनाने की योजना खेल-कूद विभाग, झारखण्ड सरकार को भेजने पर विचार भी हुआ है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...