वृद्धा पेंशन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के 23 पंचायतो में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस योजना के तहत 60 वर्ष से घटकर 50 वर्ष किया गया है. जिसमें ओबीसी महिलाएं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महिला पुरुषों को शामिल है. वृद्धा पेंशन स्वीकृति हेतु शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके तहत लाभुकों का चयन किया जाना है. बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमूला खान की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. पश्चिम पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 100लाभुको का आवेदन प्राप्त हुआ है. काण्डतरी पंचायत में मुखिया पारस प्रसाद, की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया. सांढ पंचायत भवन में मुखिया सुलेखा कुमारी कि अध्यक्षता में शिविर लगाया गया, जिसमें 45 लाभुकों का चयन किया गया. पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया भीखन महतो, रोजगार सेवक सुलेद्र कुमार ठाकुर, शिवाडीह ग्राम सचिव अजीत प्रसाद, नायटांड पंचायत में मुखिया लीलावती कुमारी, तालसवार पंचायत मुखिया गीता कुमारी, हरली पंचायत, मुखिया कबिता कुमारी, नापोखुर्द पंचायत में मुखिया गणेश साव, बलिया पंचायत मुखिया पूजा कुमारी,महुगाई कला पंचायत मुखिया बेबी कुमारी, सीकरी पंचायत मुखिया प्रभु महतो ने अपने-अपने पंचायत भवनों में शिविर लगाकर लाभुको का चयन किया गया.

 

Related posts