जमशेदपुर : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने बुधवार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर से वी वार्टे की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आइजोल, मिजोरम के रहने वाले वार्टे मिशन लाइफ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अपनी ‘राइड टू क्लीन एयर’ साइकिलिंग पहल के माध्यम से वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मिशन पर हैं। वार्टे की यात्रा 25 जनवरी को आइजोल से शुरू हुई और जो अगरतला, शिलांग, गुवाहाटी, रांची होते हुए अब जमशेदपुर जैसे शहरों को कवर कर लगभग 2250 किमी की दूरी तय कर चुके है। आगे वे खड़गपुर और कोलकाता भी जाएंगे। जिसके बाद अपनी साइकिल पर दक्षिण भारत की ओर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वे कम दूरी की यात्राओं के लिए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ साथ वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की हिमायत भी करेंगे। बताते चलें कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, टाटा स्टील और आईएसडब्ल्यूपी ने मिशन लाइफ के माध्यम से ‘स्वच्छ और हरित सस्टेनेबल जीवन शैली’ को बढ़ावा देने की दिशा में वी वार्टे के मिशन में उन्हें अपना समर्थन दिया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों की सराहना भी की। साथ ही उनके आगे की यात्रा में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी।