Md Mumtaz
खलारी : बुकबुका पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के प्रांगण में प्रधानाचार्य रंथु साहु के नेतृत्व में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहु भाषिता को बढ़ावा देना और भाषाओं के विकास तथा संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना इसका मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि भाषा एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात दूसरे व्यक्ति तक पहुचाता है कोई भी भाषा एक दूसरे से जुड़ने वाली होती है इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा गीत, कविता, कहानी, चित्रांकन, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर डालसा रांची, खलारी के चाइल्ड प्रोटेक्शन के मुन्नू शर्मा भी कार्यक्रम में होकर बच्चों को शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय का सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहु,अरुण उरांव के साथ बाल संसद मंत्रियों का सराहनीय योगदान रहा l