एक्सएलआरआई में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, 509 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने किया लॉक

जमशेदपुर : बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित एक्सएलआरआई के शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के छात्रों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ और जो एक रिकॉर्ड भी है। जिसके तहत दो वर्ष के पीजीडीएम (बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) बैच के सभी 509 छात्रों को लॉक किया गया। वहीं एक्सएलआरआइ के जमशेदपुर और दिल्ली एनसीआर कैंपस के 100 फीसदी विद्यार्थी लॉक हुए। साथ ही इस बार रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया में कुल 154 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनियों ने संस्थान के जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के कुल 509 विद्यार्थियों के बीच 519 स्वदेश में, जबकि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर दिया। जिसमें 65 ऐसे नए रिक्रूटर थे, जिन्होंने पहली बार एक्सलर्स को लॉक किया। जबकि प्लेसमेंट में खास बात यह रही कि फाइनल प्लेसमेंट में चुने गए कुल 33.39 प्रतिशत विद्यार्थियों को समर प्लेसमेंट में उनके द्वारा बेहतर कार्य करने की वजह से प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका था। जिसमें जमशेदपुर और दिल्ली दोनों ही कैंपस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Related posts