संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के परीक्षा केदो में शुक्रवार को प्रथम पाली में मैट्रिक के संस्कृत विषय की परीक्षा एवं द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा इंटर सांइस में रसायन एवं आर्ट्स में होम साइंस की परीक्षा शांतिपूर्वक विद्यार्थियों ने लिखा. परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण जैक सदस्य दीपचंद राम कश्यप ने किया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा हो रही है. आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक मोहम्मद खालिद चेतलाल राम के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में 290 विद्यार्थी संस्कृत के परीक्षा लिखा, जबकि एक अनुपस्थित था. इंटर की परीक्षा में रसायन विज्ञान में 42 एवं होम साइंस की परीक्षा में चार विद्यार्थी ने परीक्षा लिखा. इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज के उपकेंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज एवं प्रकाश महतो ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 197 परीक्षा लिखा एवं एक अनुपस्थित पाया गया . जबकि इंटर साइंस की परीक्षा में 43, आर्ट्स में 47 विद्यार्थी ने परीक्षा लिखा. कर्णपुरा कॉलेज के केंद्र अधीक्षक कीर्ति नाथ महतो के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में 275 विद्यार्थियों ने संस्कृत परीक्षा लिखा. जबकि एक अनुपस्थित था. प्लस टू हाई स्कूल में मैट्रिक के 313 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखा एवं एक अनुपस्थित था. जबकि इंटर साइंस की परीक्षा पांच विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखा. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक अशोक राम एवं उपकेंद्र अधीक्षक रवि किशोर पाठक ने बताया कि इस केंद्र में 106 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा लिखा.
हथकड़ी के साथ कैदी परीक्षा देने पहुंचा
बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में 23 फरवरी को साइंस का परीक्षा देने पहुंचा एक कैदी. इस कैदी के साथ दो पुलिसकर्मी थे. कैदी के हाथ हथकड़ी में लगे रसी से बंधा हुआ था.
हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा से परीक्षा देने के लिए आदर्श विद्यालय में आया हुआ था. परीक्षा केंद्र में कैदी का हथकड़ी हवलदार जयप्रकाश यादव एवं झारखंड पुलिस कैलाश चंद्र महतो पकड़े हुए थे. कैदी रसायन विज्ञान का परीक्षा लिख रहा था. परीक्षा केंद्र में विक्षक नकुल महतो, कार्यालय में केंद्र अधीक्षक खालिद अंसारी, उप केंद्र अधीक्षक चेतलाल राम, राजू कुमार कमलेश श्रीवास्तव, मजिस्ट्रेट डॉ उज्जवल कुमार शामिल थे. इस कैदी का रोल कोड 21034 रोल कोड 800 18 है. चंदोल पंचायत के ग्राम होरम का रहने वाला है. 18 फरवरी को चोरी के आरोप में जेल गया था. 19 फरवरी को उक्त कैदी जीव विज्ञान की परीक्षा नहीं लिख पाया.