Md Mumtaz
खलारी संवाददाता: सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने खलारी के नए थाना प्रभारी बिजय कुमार सिंह फूलों का गुलदस्ता सौंप कर स्वागत किया, इसके साथ ही शाल ओढ़ाकर और श्रीफल सौंप कर उन्हें सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि खलारी को कोयलांचल क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के तहत भय मुक्त वातावरण लोगों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे लोग सामान्य रूप से जीवन व्यतीत कर सके। इस प्रतिनिधिमंडल में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, सचिव दिनेश कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा, संरक्षक रतन मिश्रा, सतीश कुमार पांडेय के अलावा आशीष कुमार दुबे, मिथिलेश कुमार शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।