टंडवा: टंडवा प्रखंड के प्रसिद्ध चंदन गुफा धाम के सुन्दरीकरण का मामला झारखंड विधानसभा में सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास उठायेंगे। उक्त भरोसा शनिवार को सरैया ठेठांगी में स्थित चंदन गुफा एक दिवसीय मेला उदघाटन पर कहीं । सिमरिया के विधायक ने बताया कि झारखंड के प्रसिद्ध और प्रकृति की गोद में बसा चंदन गुफा अत्यंत ही मनोरम है।लेकिन इस खूबसूरत स्थल तक पहुंचने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे इसका अस्तित्व खतरे में है।बताया गया कि शनिवार को विधायक ने माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित चंदन गुफा धाम मेला का उदघाटन किया।चतरा जिला के टंडवा प्रखंड के सरैया ठेठंगी गांव में चंदन गुफा धाम पहाड़ी के तलहटी पर एक दिवसीय मेला का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में टाना भगत की काफी आबादी है और इनके संरक्षण के कारण ही चंदन गुफा धाम मेला में प्रकृति पूजा सहित सभी पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन किया जा रहा है। साथ ही विधायक मद से चंदन गुफा तक पक्की रोड और पुल बनाने की घोषणा की। इसके पूर्व विधायक किशुन कुमार दास के आगमन पर टाना भगत समुदाय के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अक्षयवट पांडे ने कहा कि परंपरा को संजोए रखना टाना भगतो की पहचान है।लेकिन विगत कुछ वर्षों से टाना भगत समुदाय में कुछ कुरीतियां आ गई है जिसे दूर करना सभी की जिम्मेवारी है।उन्होंने धर्म परिवर्तन करानेवाले को खदेड़ कर भगाने की भी अपील की।कार्यक्रम मे पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, बड़गांव के मुखिया विजय चौबे, करण दास सहित अन्य मौजूद रहे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...