गिरिडीह:- शबे बरात को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में काफी रौनक और चहल-पहल देखी जा रही है। त्योहार के मद्देनजर मस्जिदों को सजा दिया गया है। मस्जिदों एवं कब्रिस्तानों में रौशनी का व्यापक प्रबंध किया गया है।
बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपुआडीह के जामा मस्जिद मुंडहरी को भी त्योहार की खुशी में सजाया गया है। स्थानीय मुखिया मो. शमीम और मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद रज़ा नोमानी ने नौजवानों एवं अन्य लोगों से से पूरी तरह अदब और एहतराम के साथ इबादत करने की अपील की है। मुखिया शमीम ने मस्जिद में मौजूद बच्चों के मुस्कुराते चेहरों को देख कर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि त्योहारों के अवसर पर बच्चों को खुश देखकर खुशी और भी बढ़ जाती है। कहा कि सभी को शबे-बरात की बधाई ।