भाजपा नवीनगर मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान के लिए कार्यशाला संपन्न

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: भाजपा नवीनगर मंडल का लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला नवीनगर में मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से अभियान के मंडल संयोजक मोहन कुमार मंडल,सह संयोजक मंगल हांसदा,अभियान के राजमहल लोकसभा के सह संयोजक हिसाबी राय, सादेकुल आलम, बहादुर मंडल सहित मंडल की कार्य समिति, बुथ के अध्यक्ष, मंडल के प्रभारी, लाभार्थी संपर्क अभियान टोली के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यशाला में भारत माता, डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं सामूहिक वंदे मातरम के उपरांत कार्यशाला आरंभ हुआ। 1मार्च से 4 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के कार्यशाला में लाभार्थी संपर्क अभियान के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम उपस्थित अभियान के राजमहल के सह संयोजक हिसाबी राय ने कहा कि इस अभियान को कार्यकर्ता पूरी सक्रियता निभाते हुए घर-घर जनसंपर्क का लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने का कार्य करें। आगे उन्होंने ने कार्यक्रम में पूरी रूपरेखा उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच रखते हुए कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत संपर्क करना है।आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता नवीनगर मंडल के 12 पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के घर-घर पहुंचेंगे उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर लाभार्थियों से संपर्क कर मोदी जी का प्रणाम पहुंचना है तथा पत्रक देना एवं स्टीकर लगाना लाभार्थियों के मोबाइल से मिस्ड कॉल करना तथा लाभार्थियों के साथ फोटो एवं उनके अनुभव का वीडियो बनाकर सरल ऐप पर अपलोड करना है। मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार ही लाभार्थी संपर्क अभियान को पूरा करेंगे। कार्यशाला में भुटू कुनाई, मानिक ठाकुर, राजकुमार राजवंशी, अखिल राजवंशी, पारस साहा, रखोहरि रविदास, निर्मल मिश्रा, शिबू हेम्ब्रम, शिशु मंगल, श्रीप्रसाद मंडल, फारुख शेख, मुस्तफा शेख, डालिम शेख, जियाउल शेख, प्रशांत मंडल, रंजीत राजवंशी, हनीफ शेख, नौकोड़ी राजवंशी, पार्थो कुनाई, मोतिउर रहमान, उसी शेख, अब्दुल रशीद, मनोज गुप्ता, नागेंद्र ठाकुर, जय राजवंशी आदि मौजूद थे।

Related posts