कदमा रामनगर में अवैध बिल्डिंगों का लगा है अंबार, एक को देखकर दूसरा बिल्डर भी करा रहा है अवैध निर्माण

जमशेदपुर : इन दिनों लौहनगरी जमशेदपुर के कदमा रामनगर में अवैध बिल्डिंगों का अंबार लगा हुआ है। वहीं नक्शा का विचलन कर बड़ी-बड़ी इमारतें भी खड़ी की जा रही है। साथ ही एक दूसरे की देखा देखी बिल्डरों में अवैध निर्माण करने की होड़ लगी हुई है। ऐसा ही एक मामला कदमा रामनगर रोड नंबर 4 का है। जहां कदमा शास्त्री नगर निवासी बिल्डर खुर्शीद हसन उर्फ भोला और मानगो के रहने वाले बिल्डर कौशिक दत्ता की बिल्डिंगे आमने-सामने ही बन रही है। इस दौरान दोनों बिल्डर नक्शा का विचलन कर पांच तल्ला बिल्डिंग का निर्माण भी करवा रहे हैं। वहीं जमशेदपुर अक्षेस विभाग से इन्हें जी प्लस टू से ज्यादा का नक्शा पास नहीं हुआ है। बावजूद इसके दोनों ही बिल्डर जोर शोर से अपने निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। मगर अब तक विभाग के अधिकारियों की नजर इन बिल्डिंगों पर नहीं पड़ी है। या फिर यूं कहें कि सब कुछ जानते हुए भी विभाग के अधिकारियों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। जबकि पूर्व में बिल्डर खुर्शीद हसन के बिल्डिंग को सील भी किया गया था। इधर सील खुलने के बाद पुनः नक्शा का विचलन करते हुए निर्माण कार्य अब भी जारी है। जिसे देखकर बिल्डर कौशिक दत्ता का भी मन बढ़ा और वह भी अपने स्वार्थ को अंजाम देने में लग गया। बताते चलें कि इससे पहले खुर्शीद हसन को इसी बिल्डिंग के मामले में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। मगर जमानत पर छुटने के बाद बिल्डर ने अपना फिर से पुराना रवैया ही अपना लिया। सूत्रों से पता चला है कि कदमा रामनगर, उलियान और भाटिया बस्ती क्षेत्र में ऐसे कई बिल्डिंगों का निर्माण भी हो रहा है। जिनके पास नक्शा तक नहीं है। वहीं नक्शा का विचलन करने के साथ-साथ बिल्डर आस-पास की जमीन का अवैध रूप से अतिक्रमण कर बिल्डिंग भी खड़ी कर दे रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण भाटिया बस्ती गंगा पथ में बनी बिल्डिंग को देखने से पता चलता है। जिसे रिद्धि सिद्धि कंस्ट्रक्शन के बिल्डर राहुल अग्रवाल द्वारा बनाया जा रहा है। इतना सब कुछ शहर में चल रहा है। फिर भी इनके विरुद्ध विभाग की तरफ से तनिक भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं विभाग भी दबाव में आकर इनपर कार्रवाई करने से बच रही है। फिलहाल देखना अब यह है कि आगे क्या होता है।

Related posts