रांची: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक का मामला गूंज उठा। भाजपा विधायक वेल में पहुंचकर जोरदार हंगामा करने लगे और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
प्रश्नकाल में बिरंची नारायण ने भी जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक का मामला उठाया। भाजपा विधायक ने कहा कि 25 से 30 लाख रुपये में पेपर बेचा गया। आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। यह पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली घटना है। आखिर इस मामले का किंग पिन कौन है, राज्य की जनता यह जानना चाहती है। सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराये।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि नौजवानों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ नहीं होगा। एसआईटी का गठन किया गया है। यदि एसआईटी जांच सफल नहीं होती है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद सदन में भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।