टाटा स्टील ने 25 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में जीते छह पुरस्कार

जमशेदपुर : टाटा स्टील की क्रोमाइट माइंस ने भुवनेश्वर में भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित 25 वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 समारोह में छह पुरस्कार जीते हैं। वहीं ओडिशा स्थित जाजपुर जिले के सुकिंदा क्षेत्र में कंपनी के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के तहत संचालित सरुआबिल क्रोमाइट माइन, सुकिंदा क्रोमाइट माइन और कामार्डा क्रोमाइट माइन ने राज्य की राजधानी में समारोह के अंतिम दिन विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते। साथ ही सिस्टेमेटिक एंड साइंटिफिक डेवलपमेंट में पहला पुरस्कार, सस्टेनेबल डेवलपमेंट में पहला पुरस्कार, अपनी श्रेणी में समग्र प्रदर्शन में पहला पुरस्कार और वनीकरण में तीसरा पुरस्कार से सम्मानित स्टील कंपनी की सरूआबिल क्रोमाइट माइन ने इस कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया। जबकि सुकिंदा क्रोमाइट माइन और कामार्डा क्रोमाइट माइन ने अपशिष्ट डंप प्रबंधन और पुनर्ग्रहण व पुनर्वास श्रेणियों में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए टाटा स्टील के एग्जीक्यूटिव इंचार्ज (एफएएमडी) पंकज सतीजा ने कहा कि हमें इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है। साथ ही मुझे यकीन है कि यह टीम को सस्टेनेबल खनन अभ्यासों और पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा। मैं जिम्मेदार खनन सुनिश्चित करने में नवाचार और समर्पण को आगे बढ़ाने में हमारे प्रयासों को मान्यता देने के लिए जूरी के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। समारोह में शंभू नाथ झा, हेड (माइनिंग), सुकिंदा क्रोमाइट माइन, नवीन श्रीवास्तव, हेड (माइनिंग), सरुआबिल और कामार्डा क्रोमाइट माइंस, निहार रंजन मित्रा, सीनियर एरिया मैनेजर, सुकिंदा क्रोमाइट माइन, राजेश एक्का, सीनियर एरिया मैनेजर, सरुआबिल और कामार्डा क्रोमाइट माइंस, विराज ए वर्लेकर, सीनियर एरिया मैनेजर, सुकिंदा क्रोमाइट माइन, अरिंदम पाणि, सीनियर मैनेजर, कामार्डा क्रोमाइट माइनिंग, विश्वरंजन ढल, असिस्टेंट मैनेजर, सुकिंदा क्रोमाइट माइन के साथ-साथ तीन क्रोमाइट माइंस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts