विकसित भारत का विकसित रेल अभियान 2047 के तहत प्रधानमन्त्री ने लातेहार को दी सौगात

संवाददाता
लातेहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को कई विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को 2700 करोड़ रुपये की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने ये सौगात लातेहार को दी. इस कड़ी में देश के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाई ओवर, रेल अंडरपास और अमृत स्टेशन योजना के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लातेहार जिला अंतर्गत दो योजनाओं का उद्घाटन एवं एक योजना का शिलान्यास किया । जिसमे लातेहार-सरयू मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर 100 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण शिलान्यास और लातेहार-डेमू रेलवे स्टेशन के बीच रेल फाटक संख्या 32सी/2ई के पास और चेतर रिचूघुटा रेलवे स्टेशन के बीच रेल फाटक संख्या 29सी/2ई के पास 4.25-4.25 करोड़ रुपए की लागत से बने अंडरपास (एलएचएस) का उद्घाटन किया गया । जिसके बाद प्रधानमंत्री के संबोधन को ग्रामीणों और रेल अधिकारियों ने सुना। इसके पूर्व रेलवे विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौक़े पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बदलाव की नई इमारत लिख रहा है। उनके मार्गदर्शन और अथक प्रयासों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कर दिए गए विशेष कर के कारण ही आज भारत दुनिया की सबसे तेज से बढ़ती रेल नेटवर्क की प्रणाली है।उन्होंने कहा कि मात्र एक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में चारों लग जाते थे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा समय बाद तरीके से रेलवे में क्रांति लाई जा रही है।जिससे यहाँ निवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा।मौके पर एडीईएन सुनील संघित्रा,यातायात निरीक्षक उमेश कुमार ,वाणिज्य यातायात निरीक्षक टोरी आशुतोष कुमार ,सीआरएफ (डाल्टनगंज) प्रशांत कुमार, सीटीआई (टोरी) आशुतोष कुमार, टीआई अभय कुमार, ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद, शाखा पार्षद सनाउल्लाह,भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,सांसद प्रतिनिधि मुकेश पाण्डेय,निःवर्तमान नप अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, निःवर्तमान उपाध्यक्ष नविन कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।वहीँ डेमू में रेलवे के प्रतिनिधि विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, दिशा सदस्य रामदेव सिंह, अश्विनी सिंह, मुखिया प्रमिला देवी, गोपाल सिंह,नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार, सीआरएस प्रशांत कुमार, एडीएमआर विनय कुमार सिंह,ओएस चंदन कुमार सिंह, सीएलआई नरेश महतो मोती सिंह एमके द्विवेदी, कृष्णा नंदन तिवारी, एनके द्वेवेदी, रेलवे इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर, अभय कुमार सुमित कई लोग मौजूद थे।

Related posts