गिरिडीह:- पीरे तरीक़त हज़रत हुजूर अतीक-ए-मिल्लत रहमतुल्लाह अलैह के सालाना दो दिवसीय उर्स के मौके पर तिसरी प्रखंड के शहर बेलवाना स्थित कर्बला मैदान में 10 मार्च को फैजा़न-ए-हुजू़र अतीक-ए-मिल्लत कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
इस बाबत जानकारी देते हुए मौलाना सैय्यद नज़रुल हसन हाशमी ने कहा कि उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग भाग लेंगे। कहा कि उर्स और कांफ्रेंस की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया 10 मार्च को होने वाले जलसे में मौलाना गुलाम रसूल बलियावी,सिद्दीक हसन झारखंडी,आसिफ रज़ा सैफी,दिलकश रांचीवी, हबीबुल्लाह फैजी़,ज़मीरुद्दीन ज़मज़म एवं अन्य कई आलिमे दीन उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि उर्स को कामयाब बनाने में शहर बेलवाना के सभी नौजवान दिलो-जान से लगे हुए हैं। वे सब इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में भी दिन रात जुटे हुए हैं।