अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लोकहित अधिकार पार्टी में हुए शामिल: कुंज बिहारी साहू

बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम बलिया में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का बैठक सहुद आलम की अध्यक्षता मे ग्राम कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष-तबरेज आलम सचिव-अलीमुल्लाह, उपाध्यक्ष-वकीलअहमद, कोषाध्यक्ष- मोहम्मद अनवर संगठन मंत्री- मोहम्मद रियाज चयनित किए गए। मौके पर उपस्थित लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश मंत्री सह हजारीबाग लोकसभा प्रभारी श्री कुंजबिहारी साहु एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग जिला प्रभारी श्री रामविलास साव ने संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आजादी के 75वां वर्ष बीत चुका पर आज तक पिछड़ी ओबीसी दलित आदिवासी अल्पसंख्यक समुदाय को शासक वर्ग से हर हमेशा शोषित पीड़ित उपेक्षित होना पड़ा है। अब तुष्टिकरण छंद और कपट नहीं चलने दिया जाएगा। आज हमारे देश में 85%किसान मजदूर छोटे व्यापारी 15% कॉर्पोरेट घराना उद्योगपतियों भ्रष्ट अफसरों भ्रष्ट नेताओं से त्राहिमाम है। अब हमारे बीच हम सबों का अपना पार्टी लोकहित अधिकार पार्टी है जिसने तमाम देशवासियों को मुफ्त में शिक्षा मुफ्त में स्वास्थ्य चिकित्सा वन वोटर वन नेशन वन पेंशन एवं जाति आधारित जनगणना कराकर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर सामाजिक न्याय के द्वारा समता मूलक समाज का निर्माण के लिए सामाजिक न्याय के योद्धा के रूप में जुड़ें। उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Related posts