सीआरपीएफ 11वाहिनी ने धूमधाम से मनाया अपना 64 वां स्थापना दिवस

संवाददाता

लातेहारः जिला मुख्यालय के किनामाड़ स्थित सीआरपीएफ 11वीं बटालियन ने अपना 64वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शहीद जवानों को नमन किया। मौके पर कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बटालियन अतिसंवेदनशील जगहों पर तैनात रही। हमें आज हर जवान पर नाज है, जो अपने कर्तव्यों का पालन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करते हुए देश के आंतरिक और बाहरी खतरों का मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को देश भक्ति गीत सुनकर देशभक्ति के लिए प्रेरित होना चाहिए। जवानों का हौसले आफजाई करते हुए कहा कि सीआरपीएफ कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। सीआरपीएफ ने अपने स्थापना काल से ही देश एवं समाज की सुरक्षा की जिम्मेवारी अपने कंधों पर उठा लिया है। लातेहार में तैनाती के दौरान यह वाहिनी अति नक्सल क्षेत्रों में अपनी सराहनीय ड्यूटी का लोहा मनवा चुकी है। कई नक्सलियों की धरपकड़, इन काउंटर्स साथ ही सरेंडर कराने में अहम भूमिका निभाई।

स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अपने स्थापना दिवस पर संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन स्वागत गीत से हुई। बटालियन के कमियों एवं उनके बच्चों तथा केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बाल कलाकार एवं जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में कमांडेट श्री त्रिपाठी व अन्य सीआरपीएफ अधिकारियों ने पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया, अप कमांडेड प्रणव आनंद झा, सूबेदार मेजर राजा सिंह तोमर, निरीक्षक जितेंद्र कुमार पाण्डेय, रमाकांत सिंह उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और बटालियन के जवान एवं उनके परिवार जन उपस्थित थे।

Related posts