मोदीडीह 6/10 में आवास खाली कराने पहुंचें टीम का महिलाओ ने किया विरोध

सिजुआ: बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटाप आउटसोर्सिंग पैच के विस्तारीकरण को लेकर बाधक बन रही मोदीडीह 6/10 कॉलोनी के खाली पड़े कंपनी आवासो को तोड़ने पहुंचे कर्मियों को महिलाओ का विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओ के उग्र तेवर को देख पेलोडर लेकर पहुंचे टीम को बिना आवास तोड़े ही बेरंग लौटना पड़ा। महिलाओ ने कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एकतरफ आउटसोर्सिंग पैच में लगातार हैवी ब्लास्टिंग कर उनलोगो को परेशान कर रहा है। पानी बंद कर दिया गया है। वे लोग प्रबंधन से लागातार सूरक्षित पुनर्वास की मांग करते आ रहे है लेकिन बिना पुनर्वास के ही उनलोगो को हटाना चाहती है। स्थानीय निवासी व कांग्रेस नेत्री अनिता देवी ने कहा कि मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन पूरी‌ तरह हिटलरशाही रवैया अपना रही है। उनलोगो को बिना पुनर्वास के ही हटाने की साजिश रची जा रही है। कहा कि कुछ कोल कर्मी महिलाओं के साथ गलत तरीके से पेश आ रहे हैं। प्रबंधन पहले यहां 40 परिवार को सूरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था करे तभी वे यहां से हटेंगे।

Related posts