Md Mumtaz
खलारी: खलारी दौरे पर पहुंचे कांके विधायक समरी लाल को डॉ.अम्बेडकर विचार मंच के द्वारा एक ज्ञापन सौंप कर खलारी प्रखण्ड में व्याप्त समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि एसीसी के सेवानिवृत कर्मचारी एवं आश्रितों को खलारी सीमेंट फैक्ट्री के मालिक संजय रूंगटा के द्वारा कानून का नाजायज फयदा उठाकर उन्हे क्वार्टर से बाहर निकाल रहे है एवं मानसिक यातना दे रहे है जिसका विधासभ में रूंगटा की जमीन एवं क्वार्टर की उच्च स्तरीय जांच करवाया जाए। खलारी अंचल कार्यालय में पूर्व के अधिकारियों के द्वारा पंजी दो में गड़बड़ी की गई है, वहीं जब ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर अंचलाधिकारी से संपर्क करते है तो वे गरीब ग्रामीणों को कोर्ट में जाने की सलाह देते है। इससे साफ जाहिर है कि अंचल में भ्रष्टाचार का खेल होना बाकि है। इसलिए अंचल में भ्रष्टाचार को रोका जाए। साथ ही भूमिहिन अनुसूचित जाति भुईयां, बाल्मिकी समाज के लोगों जाति प्रमाण पत्र बनाने में कानून बनाकर उन्हे जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराएं। ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक रवीन्द्रनाथ चौधरी, संयजोक मनोज भुईंया, सहसचिव जितेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल थे।