संवाददाता
लातेहार: आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित वॉकोथन को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने व मतदान के दिन बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में जिला अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन के तत्वाधान में वॉकथोन का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। इससे अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से बाहर आएं और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकें। साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकें।मतदान के लिए प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वॉकथोन में “उम्र 18 पूरी है वोट देना जरूरी है” स्लोगन व विभिन्न नारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से कारगिल चौक होते हुए जिला खेल स्टेडियम में समाप्त हुआ। वॉकथोन में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राएं शामिल हुए। अभियान का नेतृत्व उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार द्वारा किया गया।