कतरास: छाताबाद मेन रोड मे एक सप्ताह से बिजली के पोल से गैस का रिसाव हो रहा है। जिसकी सूचना पूर्व मे भा को को लि के अधिकारियों को दी गई थी, कोई ठोस कदम नही उठाने पर ग्रामीणों ने जी टी एस आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर दिया.जिसकी सूचना मिलने पर छेत्र संख्या 3 के महाप्रबंधक श्री जी सी साहा एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर आदेश जी ने ग्रामीणों संग उक्त जगह का निरीक्षण किया और वार्ता कर तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश किया।जिससे तमाम ग्रामीणों ने अधीकारियों का आभार व्यक्त कर जल्द कार्य कराने का अनुरोध किया।
वार्ता मे कांग्रेस युवा नेता सचिन, रहमान, समाजसेवी मो आतीफ आलम, बाघमारा कांग्रेस ओ बी सी विभाग के प्रखंड अध्यक्ष आदिल अली, राजू रॉक, जिम्मी,सुन्नी अफरोज, अप्पु, रगिब्, डब्लू एवं सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।