जमशेदपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में तीन दिवसीय “आई एम वेरीफाइड वोटर” अभियान का शुभारंभ किया गया। वहीं सोमवार लोयला स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकार सह डीसी अनन्य मित्तल द्वारा अभियान का शुभारंभ करते हुए इसके उद्देश्यों की विस्तृत रूप से जानकारी भी दी गई। उन्होने बताया कि आज से इस अभियान की शुरूआत हो चुकी है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ के संबंध में जानकारी, मतदाता सूची में अपने नाम के सत्यापन के लिए अगले तीन दिनों तक वृहद पैमाने पर अभियान चलेगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए यह जानना चाहा कि मतदान के लिए सबसे पहली अहर्ता क्या है? और मतदान करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं? इस क्रम में उन्होने सरल शब्दों में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। इसके बाद मतदान के दिन अगर किसी का ईपीक कार्ड नहीं भी है तो अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर(राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकारों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड (फोटो के साथ), सांसदों, विधायकों या एमएलसी को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) आदि वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची में शामिल हैं और जो वैध आईडी प्रमाण के रूप में काम करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सालों भर मतदाता सूची तैयार किया जाता है। वैसे मतदाता जो अबतक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करा सके हैं अथवा मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है, अभी भी अपने बीएलओ एवं ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज प्रपत्र 6 एवं प्रपत्र 8 से अपना नाम दर्ज/अपडेट करा सकते हैं। इस दौरान उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए वोटर हेल्प लाइन एप, 1950 टोल फ्री नंबर, एनवीएसपी पोर्टल की जानकारी भी दी। उन्होंने विशेषकर शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, चुनावी प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को एकल एवं सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता भी बताई। वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने शहरी क्षेत्र के लोगों में मतदान के प्रति उदासीनता को रेखांकित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसमें बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। चुनाव आयोग द्वारा भी कई तरह की सुविधाएं लोगों को देकर मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को आगे बढ़कर चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी करनी चाहिए। ताकि एक सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी चुनाव में स्वयं एवं अपने परिवारजन तथा अन्य सगे संबंधी की भागीदारी के लिए मतदाता शपथ भी दिलाया। साथ ही उपस्थित सभी वरीय अधिकारियों एवं मौजूद लोगों के बीच फॉर्म 8 का वितरण कर मौके पर ही भरवाया गया। ताकि आगामी चुनाव में स्थानीय निवास क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मौके पर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड सुबोध कुमार, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, अपर नगर आयुक्त मा.न.नि रंजीत लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, लोयला स्कूल प्रबंधन के फादर विनोद समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...