गारू/लातेहार: गारू प्रखंड के बारेसांढ़ अंतर्गत लाटू-कुजरूम गांव में सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत एक बार फिर 7 मार्च और 8 मार्च को ग्राम सभा का आयोजन कर योजना का चयन करना तय हुआ है. बताते चलें की सरकार द्वारा अबुवा आवास को लेकर चलाई गयी कार्यक्रम में लाटू-कुजरूम में हुई ग्राम सभा के बाद उसे रद्द कर दिया गया. लाटू और कुजरूम गांव बारेसांढ़ से क्रमशः 14 और 21 किमी की दुरी में वन भूमि पर बसाया गया गांव है. पलामू टाइगर कोर एरिया अंतर्गत यह क्षेत्र आने के कारण पिछले वर्षों से दोनों गांव के लिए पुर्नवास की प्रक्रिया चल रही है. सूत्रों की माने तो इस प्रक्रिया के तहत दोनों गांव को सरयू प्रखंड के चोरहा पंचायत में बसाये जाने पर गांव वालों अपनी सहमति दे दी है.
लाटू, कुजरूम और हेनार गांव में नहीं हुआ एक भी अबुवा आवास का चयन
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना अबुवा आवास का लाभ लाटू, कुजरूम और हेनार के एक भी लाभुकों को नहीं मिला. हालांकि हेनार गांव कुछ योजनाएं संचालित हो रही है, परन्तु लाटू कुजरूम में मनरेगा, 15वें वित्त, या अन्य कोई भी योजनाओं का संचालन पूर्णतः बंद है. वहीं बारेसांढ़ रेंजर तरुण सिंह का कहना है की वन्य प्राणियों के संरक्षण के मद्देनज़र पुर्नवास की प्रक्रिया चल रही है. अभी गांव में कोई भी पक्का योजनाएँ नहीं किया जा सकता है.
क्या कहते हैं बीडीओ
इस सम्बन्ध में गारू प्रभारी बीडीओ संतोष कुमार बैठा नें कहा की वन ग्राम होने के कारण जमीन सम्बंधित मामला हो सकता है. अभी गारू के लिए नये हैं वरीय अधिकारीयों से इस विषय पर बात करेंगे.