जमशेदपुर : मंगलवार की देर रात्रि बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 4 में दो सगी बहनों ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान रात्रि लगभग 1 बजे नींद खुलने पर मां रेणु देवी ने दोनों बहनों को पलंग से जमीन पर गिरे हुए देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी अपने भाई विजय साव को फोन कर दी। सूचना पाकर भाई ऑटो लेकर घर पहुंचा और दोनों बहनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से 17 वर्षीय पलक कुमारी का इलाज इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। जबकि उसकी छोटी बहन 14 वर्षीय पारस कुमारी का इलाज पीडिया विभाग में चल रहा है। मामले में मां रेणु देवी का कहना है कि उनके पति सूरज साव जुस्को कंपनी में प्राइवेट सिक्योरिटी में कार्यरत हैं और वे बारीडीह में रात्रि ड्यूटी पर थे। वह दोनों बेटियों के साथ घर पर सोई हुई थी। अचानक रात में जब वह बाथरुम जाने के लिए उठी तो देखा कि दोनों बेटी जमीन पर गिरी हुई है। जिसके बाद भाई की मदद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मां ने बताया कि बड़ी बेटी पलक बॉक्सिंग करती है। वहीं छोटी बेटी पारस पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...