डीसी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जमशेदपुर : समाहरणालय परिसर से मंगलवार डीसी अनन्य मित्तल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके माध्यम से सभी प्रखंडों में घूम घूमकर युवाओं को योजना से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं और बेरोजगारों को बेहतर भविष्य और रोजगार प्रदान करने के लिए निःशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह योजना संचालित है। जिसके तहत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई, नर्सिंग, बिजली मिस्त्री के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं पुरुषों को विभिन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना के तहत 3 माह से लेकर 2 साल तक के प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को किसी भी तरह का कोई भी खर्च वहन नहीं करना होगा। सरकार द्वारा प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने और खाने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts