जल्द समस्या दूर करें नहीं तो एरिया 6 का चक्का जाम किया जाएगा-महामंत्री रणविजय सिंह
धनबाद: झरिया के इंडस्ट्री कोलियरी से आए हुए महिलाओं ने विस्थापन को लेकर धैया गोकुल बंग्लो में कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह से मुलाकात की और अपने क्षेत्र में उत्पन्न सभी समस्याओं से अवगत कराया. एवं श्री सिंह से आग्रह किया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करें।श्री सिंह ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द बीसीसीएल के उच्च पदाधिकारी एवं एरिया 6 के महाप्रबंधक से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।मौके पर शगुफ्ता अंजुम,जरीना खातून,असगरी बानो,रोशन बानो,लाडली परवीन एवं शहनाज परवीन उपस्थित थी।