प्रतिदिन सैकड़ो ट्रेक्टर ओ बी पत्थर लेकर सड़क पर सरपट दौड रहा है
कतरास: जीटीएस डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों के संरक्षण में डंपिंग स्थल से ओबी पत्थरों की लूट धड़ल्ले से जारी है. कंपनी के गुर्गे खड़े रहकर ट्रैक्टरों के माध्यम से ओबी पत्थर की करा रहे हैं तस्करी. रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टर ओबी पत्थरों की होती है निकासी. सूत्रों के अनुसार कंपनी के संलिप्त अधिकारी प्रति ट्रैक्टर 200 रुपये लेते हैं. बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ है खामोश. अवैध ओबी पत्थरों को लेकर सड़को पर सरपट दौड़ती है ट्रैक्टर.