ग्रामीणों ने विरोध कर जताया रोष
पंकज सिंह
बुढ़मू: पिछले कई वर्षो से रोड की समस्या को लेकर मांग कर रहे बुडमू प्रखंड अंतर्गत बड़का मुरु के ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा गुस्साये ग्रामीणों ने चुनाव से पूर्व ही वर्तमान सांसद ,विधायक के प्रति आक्रोश जताते हुए, बड़का मुरु में सांसद विधायक का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया वहीं ग्रामीणों ने अपने गांव में किसी भी प्रकार का सांसद विधायक का कार्यक्रम को विरोध करने का फैसला किया सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ, व विधायक समरीलाल के खिलाफ रविवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया
पूरी तरह बीजेपी का गढ़ समझे जाने वाले बड़का मूरु के ग्रामीणों में अपने ही सांसद विधायक के प्रति नाराजगी इस कदर व्याप्त है कि लोग सांसद विधायक के साथ साथ उनके प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को भी गांव में प्रवेश वर्जित कर रोड नही तो वोट नहीं सांसद विधायक हाय हाय का नारा देकर विरोध शुरू कर दिया दिया