संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव मुख्य चौक स्थित शकूर मियां के घर से लेकर राम जानकी मंदिर तक बनाए गए नए नाली उद्घाटन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने नारियल फोड़ कर किया. नाली का निर्माण विधायक अंबा प्रसाद के मद से किया गया है. इसके अभिकर्ता बिंदु कुमार गुप्ता है. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लो, गलियों गांवों एवं शहरों में विकास तेजी से की जा रही है. गली मोहल्ले में नाली, पीसीसी सड़क, एवं मुख्य सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर जमाल सगीर, अहमद उल्लाह, बिंदु गुप्ता, चिंतामणि महतो, समेत अन्य मौजूद थे.