वन सम्पदा की तस्करी पर रोकथाम को लेकर चला वाहन जाँच अभियान

संवाददाता
गारू/लातेहार: गारू पूर्वी वन प्रक्षेत्र के चेक नाका पास सोमवार को रेंजर के निर्देश पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया.इस अभियान में अवैध वन सम्पदा की तस्करी और अन्य गतिविधि पर विभाग कड़ी निगरानी बनायी हुई है. वनपाल रंजय कुमार नें बताया की क्षेत्र से गुजरने वाली हर छोटी बड़ी वाहनों की सघन जाँच किया जा रहा है. विभाग के कर्मियों भी चप्पे चप्पे में निगरानी बनाये हुए हैं.

Related posts