संवाददाता
मनिका/लातेहार :मनिका प्रखंड परिसर स्थित सभागार में वार्षिक कार्य योजना को लेकर सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।उक्त ग्राम सभा की अध्यक्षता मिथिलेश पासवान ने किया। ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत कूप निर्माण, डोभा निर्माण, टी सी बी नाली ,निर्माण,मिट्टी मोरम पथ निर्माण योजना लिया गया वहीं पंद्रहवें वित्त योजना के अंतर्गत पी सी सी पथ निर्माण,चबूतरा निर्माण,कूप मरम्मती,सोखता निर्माण,भवन मरम्मती योजना लिया गया।मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव आत्मा सिंह ने बताया कि वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत पंद्रहवें वित्त से ली गई योजना में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराई जाएगी।मौके पर मनिका पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह ,उप मुखिया अजीत कुमार,शिव राम,विशाल पासवान वार्ड सदस्य मोती पासवान,हेमंत कुमार सिंह,सुस्वरूपा देवी,अमरदीप पासवान ,शंभू पासवान उपस्थित थे।