संवाददाता
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ संख्या 177, 178, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, होटवाग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।इस दौरान उपायुक्त द्वारा बूथों पर बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों के अलावा फॉर्म 06, 07, 08 आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुई। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे बूथ निरीक्षण के क्रम में बीएलओ, सुपरवाईजर को निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें।इस दौरान आईटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार मनोज तिवारी, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।