लातेहार: जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। मंगलवार को भी जिला मुख्यालय के बाइपास रोड़ पर बीएसएनएल ऑफिस के पास एक कार अनियंत्रित होकर दिवाल से जा टकराई जिसमें एक शिक्षक घायल हो गए। जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर सुदाम प्रसाद ने उनकी प्राथमिक उपचार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिका हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक रविंद्र उरांव डीओ ऑफिस से प्रश्न पत्र लेकर स्कूल के लिए निकले थे कि तभी बीएसएनएल ऑफिस के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ऑवर टेक कर रही थी, जिसके वजह से वह साईड लेने लगे और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक दिवाल से जा टकराई। इसमें वह घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल
