रामवि चुटिया का जलमीनार एक माह से खराब, घर से बोतल में पानी लाकर भोजन करते हैं बच्चे

महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय चुटिया लगा जलमीनार एक माह से खराब पड़ा हुआ है।यह जलमीनार पंचायत मद से चार साल पहले लगाया गया था। पीने के पानी की व्यवस्था स्कूल परिसर में नहीं होने से सभी स्कूल के बच्चे घर से बोतल में पानी लाकर माध्यम भोजन करते हैं।इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य विजय नागेशिया ने बताया कि खराब जलमीनार की सुचना विभाग को देते हुए पंचायत सचिव सहित बीडीओ देकर मरम्मत करने की मांग की गई है।लोक सभा चुनाव को लेकर एक टीम स्कूल सहित जलमीनार का रिपोर्ट लेकर गई है।कब तक जलमीनार बनेगा पता नहीं।स्कूल परिसर में की पानी व्यवस्था नहीं होने से बच्चो को काफी दिक्कत हो रही है।

Related posts