जमशेदपुर : बीती रात्रि कोवाली थाना अंतर्गत बड़ा आमदा गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने शेखर मंडल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने चोरी की 10 मॉडिफाइड बाइक भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने चली आई। जहां उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूछताछ में बताया कि चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर उसे दिया जाता था। जिसके बाद वह चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलने के साथ-साथ उसे मॉडिफाई भी कर देता था। ताकि उसे कोई पहचान ना सके। फिर वह ग्रामीणों को बाइक बेच देता था और उससे मिले पैसों को आपस बांट लेता था। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कैरासाई गांव से दो और बाइक भी बरामद किया। उसके पास से पुलिस ने कुल 12 चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल थाने में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में थाना प्रभारी सह एसआई धनंजय कुमार पासवान, एसआई अजंता महतो, आरक्षी 1295 रविंद्र सिंह सरदार और 1346 सोमनाथ बालमुचू शामिल थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...