जमशेदपुर : बीती रात्रि कोवाली थाना अंतर्गत बड़ा आमदा गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने शेखर मंडल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने चोरी की 10 मॉडिफाइड बाइक भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने चली आई। जहां उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूछताछ में बताया कि चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर उसे दिया जाता था। जिसके बाद वह चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलने के साथ-साथ उसे मॉडिफाई भी कर देता था। ताकि उसे कोई पहचान ना सके। फिर वह ग्रामीणों को बाइक बेच देता था और उससे मिले पैसों को आपस बांट लेता था। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कैरासाई गांव से दो और बाइक भी बरामद किया। उसके पास से पुलिस ने कुल 12 चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल थाने में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में थाना प्रभारी सह एसआई धनंजय कुमार पासवान, एसआई अजंता महतो, आरक्षी 1295 रविंद्र सिंह सरदार और 1346 सोमनाथ बालमुचू शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...