जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनिकी शिक्षा संस्थान परिसर में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसमें आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर चर्चा और प्रायोगिक प्रदर्शन भी हुआ। बीते 7 मार्च से संस्थान में चल रहे सुरक्षा सप्ताह का समापन गुरुवार को हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स से मैनेजर सह सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से सुधेसना मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नही बल्कि व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय है। इस दौरान उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मृणमोय कुमार महतो ने उनका स्वागत किया। साथ ही प्राचार्य प्रीता जॉन मे धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजित सुरक्षा सप्ताह में स्पीच, निबंध और क्विज समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसके तहत स्पीच प्रतियोगिता में मेकाट्रॉनिक्स की कशिश कुमारी और इलेक्ट्रॉनिक्स की श्रेया सिन्हा पहले एवं दूसरे स्थान पर रही। वहीं अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में श्रुति कुमारी और हिमांशु शेखर ने बाजी मारी। श्रुति कुमारी एवं अंशु कुमारी ने हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इसी तरह ड्राइंग प्रतियोगिता में मिली कुमारी एवं स्नेहा माझी ने जीत हासिल की। जबकि श्रेया मंडल और श्रुति सिन्हा ने सुरक्षा पर बेहतरीन स्लोगन प्रस्तुत कर पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं संयुक्त रूप से क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर स्नेहा होता और सायन साहब और द्वितीय स्थान पर बिमान सिंह और स्नेहा रहे। मौके पर उपप्राचार्य रमेश राय, एन शिव प्रसाद, निरंजन कुमार, नकुल कुमार और वरुण कुमार भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...