धमकी भरा पर्चा छोड़ा मामले की छानबीन कर रही है पुलिस
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई खुर्द पंचायत स्थित बलोदर गांव में सड़क निर्माण कर रहे लाल कंस्ट्रक्शन द्वारा बलौदर से गोवरदाहा तक कालीकरण कार्य किया जा रहा है. उग्रवादियों ने बीती रात करीब 10:00 बजे हथियार से लेस होकर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने कार्यस्थल पर पहुंचकर पहले हवा फायरिंग की और फिर कार्य में लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। तथा धमकी भरा पर्चा छोडा जिसमें कहा गया है कि ठेकेदार व मुंशी से बात किया गया जा रहा है लेकिन टीएसपीसी संगठन को अनदेखा किया जा रहा है। रोड के ठेकेदार काम करना बंद करें बिना संगठन से बात किए काम को चालू नहीं होना चाहिए ।रोड ठेकेदारी होश में आओ जाओ और नहीं तो अनदेखा करने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी ।इसका जिम्मेवार टीएसपीसी नहीं खुद ठेकेदार होगा बात नहीं सुनने पर मुंशी व ठेकेदार को खोपड़ी खोल दिया जाएगा जिसका जिम्मेवारी धर्मवीर जी ने लिया है। बालोदर गांव बड़कागांव थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है तथा चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है । जिसका लाभ उग्रवादी संगठन ने उठकर घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना बड़का गांव पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।
अपराधियों व उग्रवादियों की गतिविधियां बढ़ी
ज्ञात होगी 7 मार्च को कोयलांग के बालू याद में अपराधियों ने गोलीबारी टीसी के नाम पर से छोड़ा था. 7 मार्च को बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम से पसारिया सड़क निर्माण में नागदेवतरी पुल के अभिकर्ता हरली निवासी दीपेंद्र कुमार को कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस की दबाव के कारण उसे एक घंटा बाद छोड़ दिया गया था. इधर गोंदलपुरा पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव ने बड़कागांव थाना में अपने पुत्र पर गोलीबारी होने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराई है. उन्होंने आवेदन में बताया था कि उसके पुत्र करण कुमार 7 मार्च को 6:30 बजे बादम बस स्टैंड के सैलून दुकान में उसका पुत्र बाल कटवाने के लिए बैठा था .इसी बीच एक अपराधी पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगी. उसका पुत्र किस तरह जान बचाकर अपना गांव पहुंचा था. इधर 8 मार्च को बुंडू में श्ल्याटोंगरी के हल्दीकोचा में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों से अपराधियों ने मारपीट की थी. एवं गोलीबारी की थी. टीएसपीसी संगठन के नाम पर्चा छोड़ अपराधी फरार हो गए थे.