कतरास: रीजनल अस्पताल तिलाटाड़ स्थित काली मंदिर मां काली का आशीर्वाद लेने श्री रोहित यादव पहुँचे.मंदिर में उपस्थित ग्रामीण तथा मंदिर कमिटी के सदस्यों ने श्री यादव को पुष्पगुच्छ एवम अंगवस्त्र देकर उनका जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो पुराना मंदिर की स्तिथि आज जर्जर हो चुकी है.कोई सुध लेने वाला नहीं है यहां के ग्रामीण स्थानीय जन प्रतिनिधि की उपेक्षाओं का दंश झेल रहे है. जिसपर श्री यादव ने कहा स्थानीय ग्रामीण एवम कमिटी के सदस्य मंदिर के जीर्णोधार की शुरुआत करे. मैं आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा
कार्यक्रम में पप्पू दुबे, सोनू शर्मा मुन्ना सिद्दकी ,धनंजय नंदन ,शंकर हजारी , हीरालाल हजारी, वीरू हजारी, राकेश हजारी, अनवर सिद्दीकी, उत्तम रवानी ,अरुण रवानी , रोहित राय, अनूप रवानी, पप्पू बरनवाल , सिंटू बरनवाल, कुलदीप कुमार , देवेंद्र अनिल उरांव, पिंकू बरनवाल,बृजेश हजारी, नरेश हजारी, रोहित बरनवाल ,मुरली बरनवाल, पप्पू ऊराव , शंकर पांडे,पन्नालाल शर्मा, संजीव पांडे अमानुल्लाह कामेश्वर दास , परदेसी यादव , गुड्डू कुमार , चौटाला कुमार , दीपक कुमार , भोला दास , राजू दास, राजू यादव, विशाल यादव, करण, सूरज चंदन साहू, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।