गोमो: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गुनघुसा पंचायत के पीडीएस डीलर शमीम अंसारी का शनिवार की सुबह देहांत हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर इलाके के लोगों में काफी गम का माहौल है। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार और पीडीएस संघ के प्रखंड महासचिव गुलाम फारूक ने कहा कि मृतक शमीम अंसारी नेक ईमानदार और काफी पुराने पीडीएस डीलर थे। आज तक कभी इनकी शिकायत नही आई थी। आज बहुत ही दुख की बात है। इस दुख की घड़ी में हमलोग इनके परिवार के साथ खड़े हैं। और इनके आगे की जो भी सरकारी प्रक्रिया है उनके प्रावधान के अनुसार इनको उच्च स्तर तक जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान पीडीएस संघ के प्रखंड महासचिव गुलाम फारूक ने कहा कि आज हमारे गुनघुसा पंचायत के बहुत पुराने एवं ईमानदार पीडीएस डीलर का इंतकाल हो गया है। उनके आश्रितों का कोई सहारा नहीं है। हमलोग सरकार से मांग करते हैं की पूर्व की तरह फिर से अनुकंपा बहाल की जाए ताकि उनके आश्रित को पुनः दुकान का लाइसेंस मिल सके। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीडीएस डीलर उनके परिवार के साथ खड़ा हूं। खुदा मृतक के रूह को सुकून दे और उनके परिवार को सब्र अता करे।