– एसएसपी, डीडीसी, पीडी आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
जमशेदपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में शनिवार प्रेस को संबोधित कर 9-जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी करने की तिथि, नामांकन की अंतिम तिथि, स्क्रूटनी, नाम वापस लेने की तिथि, मतदान दिवस, मतगणना तथा मतदाताओं की संख्या समेत अन्य तैयारियों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस तरह एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम पारूल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव समेत अन्य भी उपस्थित रहे। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 25 मई तथा मतगणना 04 जून को होगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। प्रत्याशी 6 मई तक नामांकन कर सकेंगे और 7 मई को स्क्रूटनी होगी। जिसके बाद 9 मई तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र एवं मतदाता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिले के कुल 1887 मतदान केन्द्रों पर कुल 1841646 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिनमें 924246 पुरूष मतदाता, 917272 महिला मतदाता तथा 128 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1134 है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में 15 कोषांगो का गठन किया गया है। जिसमें निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, स्वीप, सामग्री कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, वेलफेयर, मतपत्र कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, एमसीसी, लॉ एंड आर्डर, डीडीसी, सुवीधा, सीए-विजिल, मीडिया एवं एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, कंप्लेंट रिड्रेसल एंड वोटर हेल्पलाइन, प्रेक्षक कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग शामिल है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देश पर अनिवार्य सेवा के अंतर्गत विभिन्न कोषांगो के अधिकारी एवं कर्मियों को मतदान दिवस से पहले ही पोस्टल बैलेट से मतदान करा दिया जाएगा। इसके लिए कॉपरेटिव कॉलेज एवं समाहरणालय परिसर में सेन्टर बनाये जाएंगे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी कहा कि चूंकि मतदान के दिन उनकी भी व्यस्तता रहेगी। इसलिए सभी मीडियाकर्मी भी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। उन्होंने शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने को लेकर मीडियाकर्मियों से भी सहयोग की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है। सभी कोषांग सक्रिय कर दिए गए हैं। जिसकी नियमित समीक्षा भी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी द्वारा की जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये गए हैं।श और आगे भी इसे जन जन तक पहुंचाते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। दिव्यांग एवं 85 प्लस आयु वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वैसे दिव्यांग एवं आयु वाले मतदाता जो घर पर मतदान करना चाहेंगे। उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रावधान है। कोई भी मतदाता या आम नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप एवं टोल फ्री नम्बर-1950 के माध्यम से अपने बीएलओ एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। केवाईसी एप के माध्यम से अपने अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम लगभग पूर्ण हो चुकी है। साथ ही तैयारी भी पूरी है। सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। कमियों को यथाशीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया गया है। पोलिंग पार्टियां दो जगहों को- ऑपरेटिव कॉलेज एवं एलबीएसएम कॉलेज से रवाना की जाएंगी। वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि आचार संहिता के लागू होते ही सभी एफएसटी एवं एसएसटी की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। अंतरजिला एवं अंतर्राज्यीय चेक नाका पर गहन निगरानी रखी जा रही है। वारंट व कुर्की की कार्रवाई को भी मिशन मोड में करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत निषेधाज्ञा की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखे जाने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि प्रशासन से बिना पुष्टि किए किसी भी प्रकार के भ्रामक खबर दूसरों तक फॉर्वर्ड न करें। जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में किसी प्रकार से बाधा उत्पन्न हो।