Md Mumtaz
खलारी: झारखंड जनशक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शेख वकील अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड चंदे को लेकर जिस तरह असंवैधानिक करार दिया कोर्ट के उक्त फ़ैसला आम जनता के लिए स्वागत योग्य है श्री अहमद ने कहा कि चुनावी बॉन्ड के आड़ में देश में एक बहुत ही बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार हूवा है जिसका जांच सर्वोच्च न्यायालय के निगरानी में होना चाहिए एक तरफ़ आम जनता को जात पात धर्म में उलझा कर देश की भाजपा सरकार सिस्टम बना कर देश वासियों के पैसे को वसूली करा रहा है कितनी हैरानी वाली बात है कि केन्द्र सरकार के अधीन संचालन होने वाले ईडी/सीबीआई/आईटी जैसे स्वतंत्र एजेंसी की गलत इस्तेमाल कर चुनावी बॉन्ड के रुप में हजारों करोड़ चुनावी चंदे लिया जा रहा था जब की इनकम टैक्स चुराने वालों से या घोटाले की बरामद पैसे को सरकारी खजाने में जमा होनी चाहिए लेकीन सरकार तथा बैंक और जॉच एजेंसी ने मिलकर देश को गुमराह करने का काम किया है जो जांच की विषय है चुनावी बॉन्ड को सार्वजनिक होते ही आम जनता को जातधर्म में बांटने की उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए नागरिकता संशोधन कानून लागु किया ताकि आम जनता इस प्रकार की मुद्दों में उलझा सकें और चुनावी बॉन्ड प्रकरण से लोगों का ध्यान हटाया जा सके लेकिन न्यायपालिका सारी बातें जान चुकी है की चुनावी। चंदे मैं कौन लोग शामिल हैं और देश में कितना बडा घोटाला हु।वा है।