गिरिडीह:- सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत लेदा पंचायत सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में स्थानीय मुखिया माधुरी देवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अबुआ आवास योजना के कुल 77 लाभुकों ने भाग लिया। अबुआ आवास योजना में पहली किश्त की राशि निर्गत होने के बाद मुखिया ने आवास निर्माण को लेकर योजना के लाभुकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुखिया ने लाभुकों से कहा कि पहली किश्त की राशि से डीपीसी का काम करें, दूसरी किश्त से लेंटर की ढलाई तक काम करें और अंतिम किश्त की राशि आवास निर्माण कार्य के जांचोपरांत 30 हजार रुपए लाभुकों को गृह प्रवेश के समय दिया जाएगा।
बैठक में मुखिया माधुरी देवी, पंचायत सचिव भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, रोजगार सेवक सुभेश्वर वर्मा, मुखिया पति बिनोद कुमार पाण्डेय,सभी वार्ड सदस्य एवं अबुआ आवास योजना के 77 लाभुक उपस्थित रहे।