जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सोमवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी, मेडिकल ग्राउंड पर कार्यमुक्त करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन एवं कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया। सभी कोषांगो के कर्मी को अपने-अपने कोषांग में 18 मार्च की संध्या 5 बजे तक अनिवार्य रूप से योगदान देने के लिए निर्देशित भी किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी का प्रशिक्षण का कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार कराकर तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण करवाएं। उन्होंने कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित हैंड बुक को पूरी तरह पढ़ भी लें। जिससे चुनाव कार्यों को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, जिला कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...