जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एसएसपी की उपस्थिति में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत किया गया। मौके पर एसएसपी किशोर कौशल और सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी भी उपस्थित रहे। बैठक में आसन्न लोक सभा चुनाव के आलोक में निजी अस्पतालों की भूमिका को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पोलिंग व पुलिस-पारा मिलिट्री बल के किसी भी आकस्मिक घटना से प्रभावित होने की स्तिथि से निपटने के लिए चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं सुचारू अवस्था में रखना सुनिश्चित किया जाए। जिसके लिए सभी अस्पताल अपने मानव बल तथा एंबुलेंस को चौबिसों घंटे सातों दिन सक्रिय रखेंगे। साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों में सुरक्षा बलों को आयुष्मान योजना के साथ जोड़ते हुए निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की बात भी कही। उन्होंने सभी पोलिंग पर्सनल को कैशलैस चिकित्सा का लाभ निर्धारित प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध करने का निर्देश भी दिया। बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related posts