रांची: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील दस्ता के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कमांडर राहुल गंझू दस्ता सदस्यों के साथ सिरम जंगल में है।
सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में बुढ़मू और ठाकुर गांव पुलिस और क्यूआरटी टीम ने उक्त क्षेत्र के छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कमांडर राहुल गंझू जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जबकि एक दस्ता सदस्य दिलेशर गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सर्च के दौरान पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मोबाईल का डेटा खंगाल रही है।