होली को लेकर सजने लगे हैं बड़कागांव बाजार धीरे-धीरे बढ़ रही चहल-पहल

संजय सागर

बड़कागांव: होली का पर्व नजदीक आते-आते बड़कागांव के बाजार सजने लगे हैं. होली को लेकर रौनक बढ़ रही हैं. होली के सामग्रियों के साथ दुकानें सजने लगे हैं.

बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की पूछताछ के लिए ग्राहक आने लगे हैं.इस बार होलिका दहन 24 मार्च को है.2 5 व 26 मार्च को होली मनाया जाएगा.इसकी तैयारियों को लेकर बाजार में सुगबुगाहट बढ़नी शुरू हो गई है. दुकानदार जहां पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं, वहीं बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारियों खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है.हालांकि दुकानदारों का कहना है महंगाई के कारण कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है. शंकर रजक ने बताया कि ₹30 से लेकर ₹100 तक पिचकारी उपलब्ध है. मुखौटा 60 रुपए से लेकर ₹80 तक, श्री राम पूजा भंडार के अमरदीप कुमार ने बताया कि रंग पांच रु लेकर ₹50 तक, अलग-अलग वैरायटी का मास्क 50 रुपए तक, खिलौना, पिचकारी टंकी पिचकारी, पिस्टल पिचकारी, पिचकारी ₹5 से लेकर ₹300 तक, हर्बल अबीर , सेंटेड अबीर, पगला बाल, मलिंगा बाल, शाहरुख बाल, लंबा बाल, टी-शर्ट,₹60, आदि सामग्रियां बेची जा रही है.

Related posts