टेल्को में 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल

जमशेदपुर : बीते शुक्रवार टेल्को थाना अंतर्गत मिलेनियम पार्क साईं मंदिर के पास पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो युवकों को मादक पदार्थ की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। जहां दोनों ने अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंदपुर घोड़ाबांधा न्यू बस्ती निवासी संजय गोराई और बिरसानगर जोन नंबर 6 ज्ञानदीप स्कूल के पास रहने वाला राजेश तंतुबाई शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर, पल्सर बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 5000 रुपए बताई जा रही है। फिलहाल दोनों के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले का खुलासा टेल्को थाने में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार ने किया। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावा एसआई सोहन लाल,हेमकिशोर गुप्ता व मनोज कुमार झा, आरक्षी 706 रतन पासवान, 778 भुपेंद्र कुमार और आरक्षी 75 हेमंत तंतुबाई शामिल थे

Related posts